हो सकेगी भविष्य की यात्रा: जानें दो अलग तरह के टाइम ट्रैवल के बारे में

author-image
एडिट
New Update
हो सकेगी भविष्य की यात्रा: जानें दो अलग तरह के टाइम ट्रैवल के बारे में

टाइम ट्रैवल करना अभी तक सिर्फ हमारी कल्पना है। लेकिन आने वाले समय में ये हकीकत हो सकता है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिजिक्स (Physics) और मैथ्स (Maths) के प्रोफेसर और वर्ल्ड साइंस फेस्टिवल के को-फाउंडर ब्रायन ग्रीने (Brian Greene) का कहना है कि टाइम ट्रैवल दो तरह का होता है और दोनों एक-दूसरे से अलग हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टाइम ट्रैवल क सामान्य बात होगी।

समय से आगे की यात्रा

उन्होंने बताया कि अगर आप गुरुत्वाकर्षण के एक शक्तिशाली स्रोत के पास हैं। जैसे एक न्यूट्रॉन स्टार या ब्लैक होल तो उसके किनारे पर पहुंचते ही आपके लिए समय अन्य लोगों की तुलना में धीमा हो जाएगा। फिर जब आप वापस पृथ्वी पर लौटेंगे तो आप भविष्य में होंगे। ग्रीने ने कहा कि यह दावा विवादित नहीं है। कोई भी वैज्ञानिक जो इस बारे में जानता होगा, वह इससे सहमत होगा।

अतीत यात्रा को लेकर विदेशी ने किया था ऑनलाइन पोस्ट

दूसरी तरह का टाइम ट्रैवल यानी अतीत की यात्रा को लेकर बहस चल रही है। कई लोगों का मानना है कि ये संभव नहीं है। एक व्यक्ति ने 2001 में टाइम ट्रैवल को लेकर ऑनलाइन पोस्ट में कुछ हैरान करने वाले दावे किए थे। शख्स ने खुद को 2036 से आया एक अमेरिकी सैनिक बताया। उसने पोस्ट लिखते हुए 2015 में तीसरे विश्व युद्ध और अमेरिका में महामारी की घोषणा की थी। पोस्ट लिखने के बाद वह शख्स अचानक गायब हो गया।

bhavishya ki yatra sambhav The Sootr time travel