ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया के दौर पर कई पोस्ट वायरल होती हैं, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं। इस दौर में लोग अक्सर अपने दिलचस्प अनुभव इंटरनेट पर शेयर करते हैं, जो पल भर में वायरल भी हो जाता है क्योंकि नेटिजन्स इस तरह की अलग कहानियों को जानना पसंद करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला अल्फ्रेड (Alfred) नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। उसने दावा किया कि जब खो गया था, तो Google Map ने "एक पेड़ पर ड्राइव करने" की सलाह दी थी।
घाना के एकरा में रहने वाले एल्फ्रेड (Alfred)ने @CallMeAlfredo नामक ट्विटर अकाउंट से बताया की वह पिछले दिनों किसी नई जगह पर जाने के लिए कार (Car) में सवार होकर घर से निकले थे। उन्हें रास्ते का पता नहीं था, इसलिए उन्होंने गूगल मैप (Google Map) से रास्ता पूछा और नेविगेशन (navigation) ऑन कर दिया। इसके बाद उन्होंने ड्राइविंग शुरू की। कुछ समय बाद उनकी कार (Car) को गूगल मैप (Google Map) सिटी एरिया से बाहर जंगल में ले गया। इसके बाद गूगल मैप्स ने उसे झाड़ियों में जाकर खड़ा कर दिया। फिर इसके बाद उसे जो निर्देश मिले उसे सुनकर वो अपना माथा पीटने लगे। असल में हुआ ये कि गूगल मैप्स ने एल्फ्रेड को पेड़ में गाड़ी ड्राइव करने को कहा था। वह गूगल मैप के हिसाब से बताए रास्ते पर चलकर जंगल में काफी देर तक भटकते रहे।
उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को शेयर भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने कहा कि ठीक इसी तरह गूगल मैप ने एक दिन उसको भी बेवकूफ बनाया उसने बताया की जब वह रोड से कैलाबार को ट्रेवल करने के लिए गूगल मैप का इस्तेम्काल किया तो मैप ने उसे किसी सुनसान गांव में पंहुचा दिया जो कि बिल्कुल अनजान जगह थी उन्होंने बताया की वह कही और जाना चाहते थे।
वहीं, एक अन्य यूज़र ने कहा, मैं और मेरी मां गूगल मैप के जरिए डोडोवा जा रहे थे। हम जा तो रहे थे, लेकिन वह सड़क से हम बिल्कुल अनजान थे। तब से मैंने गूगल पर कभी भरोसा नहीं किया। एक तीसरे यूजर ने लिखा की एक अन्य शख्स ने बताया एक बार उसे गूगल मैप ने झाड़ियों के बीच रास्ता बनाने का निर्देश दे दिया।