10वीं के छात्र के लिए अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, सड़कों पर आधी रात को दौड़ पड़ी यूपी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
10वीं के छात्र के लिए अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, सड़कों पर आधी रात को दौड़ पड़ी यूपी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

NOIDA. सोशल मीडिया पर वायरल होने भूख के चक्कर में आज के जमाने में कुछ युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। एक 10वीं के छात्र ने लाइव वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया इस वीडियो में छात्र मच्छर मारने की शीशी में पानी भरकर पी गया। इसके बाद अमेरिका में फेसबुक के ऑफिस से इसकी जानकारी भारत सरकार को दी गई और फिर वहां से यूपी सरकार और फिर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को दी गई। जिसके बाद इस छात्र को तलाशने पुलिस महकमा आधी रात को निकल पड़ा।



लोकेशन के आधार पर युवक तक पहुंची पुलिस



इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीमें छात्र की तलाश में तेजी से जुट गई थी। जो कि काफी मशक्कत के बाद मिल भी गया। छात्र का टेस्ट कराने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही टीम को ये जानकारी मिली वैसे ही आनन-फानन में टीम आईपी एड्रेस के जरिए छात्र की लोकेशन तक जा पहुंची। और उसे लेकर अस्पताल आई जहां उसकी सभी जांचे करवाई गई। जांच सामान्य आने के बाद उससे पूछताछ की गई तो मामला सामने आया कि युवक ने वायरल होने के लिए ये कदम उठाया था। 10वीं का यह छात्र अपने माता-पिता के साथ रहता है। पुलिस ने छात्र से माफी नामा लिखवाकर उसे जाने दिया।


Call to Indian government call from US Facebook office noida student's handiwork drank pesticide to go viral social media news भारत सरकार को फोन अमेरिका के फेसबुक दफ्तर से फोन नोएडा के छात्र की करतूत वायरल होने के लिए पीया कीटनाशक सोशल मीडिया समाचार