आईपीएल के 24वें मुकाबले में हाथ में पोस्टर लेकर पहुंचा नन्हा फैन, कहा-क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं...

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
आईपीएल के 24वें मुकाबले में हाथ में पोस्टर लेकर पहुंचा नन्हा फैन, कहा-क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं...

MUMBAI. आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में फैंस की गजब की दीवानगी देखी गई। एक धोनी का फैन अपने आइडल को देखने के लिए सात समंदर पार यानी न्यूयॉर्क से यहां पहुंचा था तो वहीं, एक फैन कोहली को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया हुआ था। लेकिन इन सबके बीच एक फैन ऐसा भी था जो न तो कोहली का फैन था और न ही धोनी का, बल्कि ये फैन आया था कोहली की बेटी वामिका के लिए। जी हां, करीब 4 साल के इस बच्चे के हाथ में एक पोस्टर पकड़ा हुआ था, उसमें लिखा था कि 'विराट अंकल क्या मैं वामिका को डेट पर लेकर जा सकता हूं।'




— ???????????????????????????????? (@Hydrogen_45) April 17, 2023



कोहली ने अभी तक नहीं दिखाया वामिका चेहरा



विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कई बार बेटी के साथ अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी बेटी वामिका का चेहरा सोशल मीडिया में कभी नहीं दिखाया है। विराट अपनी बेटी वामिका को लेकर काफी संवेदनशील हैं और सोशल मीडिया पर कभी भी अपनी बेटी के चेहरे को नहीं दिखाते हैं। यही नहीं, एयरपोर्ट पर भी कोहली कैमरापर्सन को बेटी के फोटो न लेने की सख्त हिदायत देते नजर आते हैं।



ये भी पढ़े...



100 साल बाद 20 अप्रैल को दिखेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, यह क्यों होगा अद्भुद, जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें



कैमरे में बच्चा हुआ था कैद



बैंगलोर और चेन्नई के बीच 'साउदर्न डर्बी' में हुए इस मुकाबले के दौरान कैमरे पर एक छोटा बच्चा प्लेकार्ड पकड़े नजर आया था। जिस पर लिखा था- 'विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?' इसके बाद तो इस छोटे बच्चे ने फैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी वायरल हो गई। हालांकि कुछ फैंस को ये तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने इस नन्हें फैन के माता-पिता को खरी-खोटी सुना दी। एक यूजर ने लिखा, 'अगर मैं वामिका के माता-पिता होता तो मुझे बहुत गुस्सा आता! माता-पिता भी सोशल मीडिया के इस जुनून को रोकें! बच्चे नहीं बल्कि तुम गलत हो।'



21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा



सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही बच्चे की इस फोटो को अभी तक 21 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं इस पोस्ट पर अभी तक 200 से ज्यादा विराट के फैंस ने कमेंट किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जिसमें मैच में 400 से अधिक रन बने।


वामिका डेट न्यूज अनुष्का शर्मा वामिका कोहली आईपीएल विराट कोहली आईपीएल न्यूज 2023 IPL News vamika date news Anushka Sharma vamika kohli ipl virat kohli