बीके पाठे, CHHINDWARA. सरकारी नौकरी की चाहत में लाखों युवा परीक्षा फॉर्म भरते हैं। सरकारी नौकरी के लिए सालों की पढ़ाई-लिखाई के साथ घंटों सरकारी कार्यालयों के सामने कतार में खड़े रहना अब आम बात हो चुकी है। शादी के लिए भी सरकारी नौकरी वाले लड़के-लड़कियों की डिमांड रहती है। छिंदवाड़ा में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है और पोस्टर लेकर बीच बाजार में खड़ा है।
शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए
छिंदवाड़ा में जिला मुख्यालय के फव्वारा चौक पर बीच बाजार में एक युवक हाथों में पोस्टर लेकर खड़ा है जिसमें लिखा है शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देखते ही देखते ये युवक सुर्खियों में आ गया और ये घटना चर्चा का विषय बन गई। कुछ वक्त बाद युवक पोस्टर लेकर बाजार से चला गया।
ये खबर भी पढ़िए..
सरकारी नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी
लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन-रात पढ़ाई करते हैं। कई युवाओं को मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है ऐसे में वे निराश होने लगते हैं, लेकिन अगर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो निराश होने की बजाय अपने तरीकों में बदलाव करने की जरूरत है।
पढ़ाई के लिए बनाएं टाइम टेबल
सरकारी नौकरी के लिए आजकल काफी कॉम्पिटिशन है। इसलिए समय का सदुपयोग बेहद ही जरूरी है। किसी भी युवा को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए व्यवस्थित टाइम टेबल बनाने की जरूरत है। ऐसा टाइम टेबल बनाएं जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल हो। कितने घंटे लगातार पढ़ना है, किस विषय को कितना वक्त देना है ये तय करिए। अगर आप घर पर रहकर तैयारी कर रहे हैं तो घर वालों को ये बताना जरूरी है कि आप कितना समय पढ़ाई को देना चाहते हैं। उस समय में आपको डिस्टर्ब ना किया जाए। सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक सब-कुछ टाइम टेबल के हिसाब से ही होना चाहिए।
सिलेबस के मुताबिक करें पढ़ाई
हर सरकारी परीक्षा के लिए सिलेबस परीक्षा पैटर्न उपलब्ध कराया जाता है। आपको सिलेबस के मुताबिक ही पढ़ाई करनी होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले ही सिलेबस खत्म करने की कोशिश करें ताकि आपको रिवीजन के लिए भी समय मिल सके। बनाए गए नोट्स से रिवाइज करें जिससे ज्यादातर चीजें याद रखने में मदद मिलेगी।
कठिन सब्जेक्ट पर फोकस जरूरी
वैसे तो प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए सभी विषयों पर पकड़ होना जरूरी है लेकिन जो सब्जेक्ट आपको कठिन लगता है उस पर फोकस करना बेहद आवश्यक है। अगर आपको किसी विषय में मुश्किल आती है तो उस पर अलग से वक्त और फोकस करने की जरूरत है। मुश्किल विषय की चीजों को याद करने की बजाय समझने पर ध्यान दें।
पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करें
सिलेबस खत्म करने के बाद और रिवीजन करने के साथ पिछले सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करें। इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि किस तरीके के सवाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के बाद चेक करें। नंबरों से आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा और आप मोटिवेट होंगे।