मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, लिखा- अतिक्रमण हटाएं नहीं तो हम हटाएंगे और खर्च भी वसूलेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, लिखा- अतिक्रमण हटाएं नहीं तो हम हटाएंगे और खर्च भी वसूलेंगे

देव श्रीमाली, GWALIOR. प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को नोटिस देता रहता है लेकिन इस बार तो उसने हनुमान जी को ही नोटिस जारी कर दिया। मुरैना में रेलवे के इस नोटिस में बजरंगबली को साफ चेतावनी दी गई है कि वे 7 दिन में अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जबरन हटाया जाएगा जिसका खर्च भी आपसे वसूल किया जाएगा।



ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा हनुमान मंदिर



रेल विभाग इस समय ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है। मुरैना की सबलगढ़ तहसील में भगवान हनुमान जी का  एक मंदिर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर रेलवे की जमीन पर बना है। ये मंदिर सार्वजनिक है इसलिए रेल विभाग ने ये अजीबो-गरीब नोटिस स्वयं भगवान हनुमान जी को ही जारी कर दिया है। रेल विभाग ने ये नोटिस बजरंगबली को दिया है। इस नोटिस में भगवान हनुमान जी को अतिक्रमणकर्ता बताते हुए लिखा है कि आपने रेलवे की जमीन पर में मकान बनाकर अतिक्रमण किया है। रेल विभाग द्वारा जारी ये नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



वायरल नोटिस में क्या लिखा है



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रेलवे के इस पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अत: आप इस नोटिस के 7 दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें। अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी (भगवान बजरंग बली) होगी। बजरंग बली को दिए गए इस नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई है।



ये खबर भी पढ़िए..



मप्र की नई शराब नीति जल्द घोषित हो सकती है, उमा ने पूछा- शिवराज अपनी अच्छाइयों को योजना द्वारा धरातल पर क्यों नहीं ला पा रहे



रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी बोले, ये सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा



ये नोटिस झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की ओर से 8 फरवरी को सबलगढ़ में बजरंग बली के नाम जारी किया गया है। नोटिस के वायरल होने के बाद जब इस नोटिस की सच्चाई जाने के लिए झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज माथुर से संपर्क किया। उन्होंने कहा है कि जो भी रेलवे की अतिक्रमण जमीन है, उसको हटाने की ये सामान्य प्रक्रिया है। जब उनसे पूछा गया कि हनुमान जी को ही नोटिस क्यों दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि लेकर मैं अधिकारियों से बात करके आपको जानकारी दे पाऊंगा।


रेलवे ने दी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी अतिक्रमण हटाने का नोटिस रेलवे का हनुमान जी को नोटिस मुरैना में हनुमान जी को नोटिस Railway warns to remove encroachment notice to remove encroachment Railway notice to Hanuman ji Notice to Hanuman ji in Morena
Advertisment