केरल में स्टेशन छोड़कर आगे बढ़ गई ट्रेन, लोको पायलट को हुआ गलती का अहसास तो एक किमी रिवर्स लेकर आया, रेलवे बोला- छोटी घटना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
केरल में स्टेशन छोड़कर आगे बढ़ गई ट्रेन, लोको पायलट को हुआ गलती का अहसास तो एक किमी रिवर्स लेकर आया, रेलवे बोला- छोटी घटना

Kochi. पैसेंजर को छोड़कर जाती हुई बस को आपने पीछे मुड़कर वापस आते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन को वापस अपने यात्रियों को लेने आना पड़ा ये सुना है। जी हां चौंक गए न। ऐसा ही अनोखा मामला देखने में आया है केरल के रेलवे स्टेशन पर यहां एक ट्रेन अपने रूट में आने वाले एक स्टेशन (जहां उसे रुकना था) को छोड़कर आगे निकल गई जब ड्राइवर को उसकी गलती का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन को यू-टर्न लेते हुए फिर उसी स्टेशन पर ले आया। यह घटना किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सोचिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे और ट्रेन स्टेशन को छोड़ते हुए निकल जाए लोगों के मन में एकदम शंका-कुशंका का दौर शुरु हो जाता है। लेकिन उनकी सभी शंकाओं को शांत करते हुए अपनी गलती का एहसास होने पर लोको पायलट ट्रेन को करीब 1 किलोमीटर वापस लेकर आ गया। आपने वो फिल्म तो देखी ही होगी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उस फिल्म के एक सीन में राज और सिमरन वेनाड एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। जी हां ये वहीं ट्रेन थी जिसका इंतजार फिल्मी सितारे कर रहे थे और रविवार को जो स्टेशन छोड़ कर आगे निकल गई थी।





रेलवे का तर्क- सामान्य गलती है





ट्रेन के स्टेशन छोड़ कर जाने की घटना रविवार को सुबह 7:45 बजे हुई जब 16302 वेनाड एक्सप्रेस जो तरुअनंतपुरम से चेरियानाड जाती है एक डी ग्रेड स्टेशन को छोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना के बारे में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि चेरियानाड स्टेशन पर कोई सिग्नल नहीं है, क्योंकि यह हाल्ट स्टेशन है, सिग्नल केवल बड़े स्टेशन पर ही लगे हैं। यह लोको पायलट की गलती हो सकती है। उनके ध्यान में यह स्टेशन क्रॉस करने के कुछ सौ मीटर के बाद आया होगा। क्योंकि ट्रेन को एक दम नहीं रोका जा सकता है तो वह स्टेशन के कुछ सौ मीटर की दूरी पर जाकर रुकी और लोको पायलट्स को ट्रेन को वापस स्टेशन पर लाना पड़ा। इस पूरी घटना में ट्रेन 8 मिनट लेट हो गई, लेकिन लोको पायलट ने इस देरी को बाद में कवरअप कर लिया। रेलवे के अधिकारियों ने इसे एक छोटी घटना बताते हुए कहा कि इससे किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।



Indian Railways लोको पायलट यात्री हुए परेशान रेलवे ने बताया छोटी गलती ट्रेन को लेना पड़ा यू-टर्न the loco pilot the passengers were upset the railway told a small mistake The train had to take a U-turn भारतीय रेलवे