ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक महिला पुलिस अधिकारी को अपना सीक्रेट एकाउंट बनाना काफी मंहगा पड़ गया। महिला के एकाउंट से फोटो वायरल होने के बाद महिला को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, मेलिसा विलियम्स ने साल 2020 में अपना एक सीक्रेट एकाउंट बनाया था। इसके बाद उसने अपने चैनल पर सेमी न्यूड फोटो डालने शुरू कर दिए। उसके फोटो वायरल होते गए और महिला की अच्छी खासी कमाई भी होने लगी। लेकिन उसे अपनी पुलिस की नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
मेलिसा को कथित तौर पर पुलिस की नौकरी छोड़ने के लिए 22 लाख रुपये का पैकेज दिया गया। महिला बीते 28 साल से सर्विस में थी। मेलिसा ने कहा कि साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें खूब शर्मिंदा किया और उनकी फोटोज को ऑफिस के लोगों में फैला दीं। इस घटना ने मेलिसा के मेंटल हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचाया। अमेरिका की कोलोराडो की रहने वाली मेलिसा विलियम्स ने बताया कि एक दिन मेरे बॉस और मेरे साथ काम करने वाले लोगों को मेरे अकाउंट के बारे में पता चल गया और उन्हें मेरी न्यूड तस्वीरें देख लीं। इसके बाद मुझे जलील किया गया और मुझ पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया गया। पूरे विभाग में मेरी फोटोज की चर्चा होने लगी और मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया।
मेलिसा का कहना है कि पुलिस की नौकरी में प्रेशर और खतरा रहता है, जिसका वो कई सालों से सामना करती आ रही हैं। ऐसे में तनाव व थकान को कम करने के लिए एडल्ट साइट का सहारा लिया था। लेकिन ये बात जानने के बाद जिस तरह से उसके साथी पुलिसकर्मी पेश आए, उसे महसूस हुआ की नौकरी छोड़कर आगे बढ़ना ही अच्छा है। फिलहाल, दो बच्चों की मां मेलिसा अब एक मॉडल की ज़िंदगी जी रही हैं और अपने काम से बहुत खुश हैं।
नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर मौजूद अकाउंट से उसके काम करने की क्षमता पर असर नहीं पड़ रहा था। वह अपने पति के साथ ही अपनी इंटिमेट फोटोज और वीडियोज शेयर करती थी। नौकरी छोड़ने के बाद अब महिला मॉडल के रूप में अपना करियर बना रही है। मेलिसा और उनके पति ने मई 2020 में अपने पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया में शेयर करने का आइडिया बनाया। मेलिसा ने बताया- मैं 60 घंटे तक काम कर रही थी, इसलिए ज्यादातर मेरे पति ही उस पेज को चलाते थे और मेरी तस्वीरें शेयर करते थे।