चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रन से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में दूसरा मैच अपने नाम कर लिया। CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराया। चेन्नई के 207 रन के जवाब में गुजरात 143 रन ही बना सकी।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 63 runs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CSK Beat Gujarat Titans

स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से शिकस्त दी। चेन्नई 4 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है। चेन्नई ने चेपॉक स्टेडियम में ही ओपनिंग मैच में RCB को हराया था। विस्फोटक फिफ्टी लगाने वाले शिवम दुबे मैन ऑफ द मैच रहे।

143 रन ही बना सकी गुजरात

चेन्नई ने गुजरात को 207 रन का टारगेट दिया था। गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 37 रन साईं सुदर्शन ने बनाए। साहा और डेविड मिलर 21-21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। CSK की ओर से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

चेन्नई ने दिया था 207 रन का टारगेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 207 रन का टारगेट दिया था। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 20 गेंद में 46 और शिवम दुबे ने 23 गेंद में 51 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 46 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

पावरप्ले में CSK और गुजरात टाइटंस

  • गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 42 रन बनाए थे।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 69 रन बनाए थे।

IPL की सबसे सफल टीम CSK

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है। CSK के नाम 5 खिताब हैं और इस टीम ने 10 फाइनल खेले हैं। गुजरात टाइटंस ने 2022 में पहली बार आईपीएल खेला और विजेता बना। दूसरे सीजन में भी गुजरात फाइनल में पहुंचा, लेकिन चेन्नई के हाथों की हार गया था।

Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

IPL आईपीएल Gujarat Titans गुजरात टाइटंस Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस