Chennai Super Kings Beat Sunrisers Hyderabad
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) को 78 रन से हरा दिया। अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की 5वीं जीत हासिल की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 2 रन से लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए। डेरेल मिचेल ने भी फिफ्टी लगाई।
चेन्नई ने हैदराबाद को दिया था 212 रन का टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 212 रन का टारगेट दिया था। SRH की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ही ढेर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही SRH ने 3 विकेट गंवा दिए। ट्रेविस हेड 13 और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। अनमोलप्रीत सिंह का तो खाता भी नहीं खुला। एडन मारक्रम ने 32, नीतीश रेड्डी ने 15 और हेनरिक क्लासेन ने 20 रन बनाए। अब्दुल समद 19 रन बनाकर आउट हुए। CSK के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। पथिराना और मुस्तफिजुर ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा-शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया।
कप्तान ऋतुराज शतक से चूके
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 9 रन पर आउट हो गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने डेरेल मिचेल के साथ शानदार बैटिंग की। डेरेल मिचेल 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज सिर्फ 2 रन से शतक चूक गए। वे 54 गेंदों पर 98 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन की पारी खेली। SRH के लिए भुवनेश्वर, नटराजन और उनादकट ने 1-1 विकेट लिया।
पावरप्ले में CSK-SRH
- चेन्नई सुपर किंग्स - एक विकेट खोकर 50 रन
- सनराइजर्स हैदराबाद - 3 विकेट खोकर 53 रन
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad | Chennai Super Kings Beat Sunrisers Hyderabad | Chennai Super Kings win by 78 runs | आईपीएल | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद | चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया | चेन्नई सुपर किंग्स की 78 रन से जीत