/sootr/media/media_files/Z8btsqlvXe1v2vPirrTU.jpg)
Gujarat Titans Beat Rajasthan Royals
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार हार का स्वाद चखना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में RR को 3 विकेट से हराया। GT के राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद खान मैन ऑफ द मैच रहे।
𝘾𝙧𝙞𝙨𝙞𝙨 𝙈𝙖𝙣 delivered yet again 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
🎥 Relive the thrilling end to a thrilling @gujarat_titans win!
Recap the match on @starsportsindia & @Jiocinema 💻 📱#TATAIPL | #RRvGTpic.twitter.com/eXDDvpToZ0
GT को मिला था 197 रन का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे GT ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने 72 रन की पारी खेली। राशिद खान ने 11 गेंद में 24 रन बनाए। साईं सुदर्शन ने 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए।
Off-stump out off the ground 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Kuldeep Sen, you BEAUTY! 🔥🔥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RRvGTpic.twitter.com/HZVJ1esWX4
सैमसन-पराग की फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जायसवाल 24 और बटलर 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के बीच शतकीय साझेदारी हुई। गुजरात टाइटंस की ओर से उमेश, राशिद और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
पावरप्ले में राजस्थान और गुजरात
- RR ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 43 रन बनाए।
- GT ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बनाए।
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans | Gujarat Titans win by 3 wickets | राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस | गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया | गुजरात टाइटंस की 3 विकेट से जीत