IPL 2024 : शंशाक सिंह की मैच विनिंग पारी, पलट दी हारी हुई बाजी

इस मैच में गुजरात टाइटंस की जीत लगभग पक्की थी, लेकिन पंजाब के खिलाड़ी और भोपाल निवासी शशांक सिंह ने धुआंधार प्रदर्शन से हारी बाजी को जीत में बदल दिया। उनकी रन की पारी ने कमाल ही कर दिया। 

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
ipl 2024 sashank singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024 ) के 17वें मुकाबले में गुरुवार रात को गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस की जीत लगभग पक्की थी, लेकिन पंजाब के खिलाड़ी और भोपाल निवासी शशांक सिंह ने धुआंधार प्रदर्शन से हारी बाजी को जीत में बदल दिया। उनकी रन की पारी ने कमाल ही कर दिया। 

नहीं चला धवन का बल्ला

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से मुकाबले को जीता लिया। पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 61* रन बनाए। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने धवन को बोल्ड किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा। नूर अहमद ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। बेयरस्टो ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए।

गिल ने जड़ा था अर्धशतक

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 33, केन विलियमसन ने 26 और राहुल तेवतिया ने 23 रन बनाए। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा को 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका।

शंशाक सिंह ने बदला मैच का रुख

150 के स्कोर पर पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा। विकेट कीपर जितेश शर्मा ने 2 छक्कों की मदद से 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। शंशाक सिंह 61 रन बनाकर नाबाद रहे। 

कौन हैं शशांक सिंह

शशांक सिंह के पिता शैलेष सिंह सीनियर IPS हैं। वे अभी मप्र के स्पेशल डीजी हैं। शशांक सिंह छत्तीसगढ़ की ओर से रणजी मैच खेलते हैं। 

IPL 2024 शंशाक सिंह