Kolkata Knight Riders Beat Lucknow Super Giants
स्पोर्ट्स डेस्क. कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। ये KKR की LSG के खिलाफ आईपीएल ( IPL ) में पहली जीत है। वहीं इस सीजन में KKR की ये चौथी जीत है। कोलकाता के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट ने मैच जिताऊ पारी खेली। सॉल्ट मैन ऑफ द मैच रहे।
The Man of the Moment - Phil Salt - hits the winning runs 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
A dominant performance at home helps #KKR 💜get back to winning ways 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n #TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders | @PhilSalt1 pic.twitter.com/YfdnQNKZch
KKR को मिला था 162 रन का टारगेट
I. C. Y. M. I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
🔊 Sound 🔛!
That 9⃣8⃣m SIX from Phil Salt 🔥
Watch #TATAIPL LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#KKRvLSG | @KKRiders | @PhilSalt1 pic.twitter.com/joJJO61qzA
LSG ने KKR को 162 रन का टारगेट दिया था, जिसे KKR ने बड़ी आसानी से 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाए। LSG के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट चटकाए।
LSG के लिए राहुल-पूरन की अच्छी पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही क्विंटन डीकॉक और दीपक हूडा पैवेलियन लौट गए। डीकॉक ने 10 और हूडा ने 8 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 39, आयुष बडोनी ने 29 और निकोलस पूरन ने 45 रन की पारी खेली। KKR के लिए स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वैभव, नरेन, चक्रवर्ती और रसेल को 1-1 विकेट मिला।
पावरप्ले में LSG और KKR
- लखनऊ सुपर जायंट्स - 2 विकेट खोकर 49 रन
- कोलकाता नाइटराइडर्स - 2 विकेट खोकर 58 रन
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants | Kolkata Knight Riders win by 8 wickets | कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स | कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया | कोलकाता नाइटराइडर्स की 8 विकेट से जीत