Kolkata Knight Riders Beat Sunrisers Hyderabad
स्पोर्ट्स डेस्क. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में छक्कों की बरसात देखने मिली। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 29 छक्के लगे। रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में कोलकाता ने 4 रन से बाजी मार ली। शानदार लड़ाई के बाद भी हैदराबाद के हिस्से में हार आई।
Harshit Rana's remarkable last over seals the deal for #KKR who start their #TATAIPL campaign with narrow victory 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #KKRvSRH pic.twitter.com/WKKVha9adx
SRH के लिए क्लासेन ने लड़ी लड़ाई
209 रन के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को नहीं जिता पाए। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 32-32 रन बनाए। KKR के लिए हर्षित राणा ने 3 विकेट चटकाए।
Heinrich Klaasen with 2️⃣ maximums 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
With 4️⃣ overs to go, #SRH need plenty of these
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/9shCsI1kTa
KKR ने बनाए थे 208 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम ने 23 रन के स्कोर पर ओपनर सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। वेंकटेश अय्यर 7, कप्तान श्रेयस अय्यर 0 और नीतीश राणा 9 रन बनाकर आउट हुए। ऐसा लग रहा था कि टीम 180 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन रमनदीप, रिंकू और रसेल ने शानदार खेल दिखाया। रमनदीप ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने 33 गेंदों में 81 रन की पार्टनरशिप की।
आंद्रे रसेल का दोहरा प्रदर्शन
Russell's Muscles 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Andre Russell is hitting it out of park with ease 😮
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Od84aM2rMr
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके बाद गेंदबाजी में 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। आंद्रे रसेल मैन ऑफ द मैच रहे।
ये खबर भी पढ़िए..
पंजाब किंग्स ने जीत के साथ किया IPL का आगाज, दिल्ली 4 विकेट से हारी
पावरप्ले में KKR और SRH
- सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 65 रन बनाए थे।
- कोलकाता नाइटराइडर्स ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 43 रन बनाए थे।
KKR vs SRH | Kolkata defeated Hyderabad | आईपीएल | कोलकाता ने हैदराबाद को हराया