Lucknow Super Giants beat Chennai Super Kings
स्पोर्ट्स डेस्क. अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकतरफा जीत हासिल की। LSG ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया। लखनऊ को 2 मैच हारने के बाद जीत मिली। वहीं चेन्नई 2 मैच जीतने के बाद ये मुकाबला हारी है। LSG के कप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। पॉइंट्स टेबल में LSG 5वें नंबर पर आ गई है।
Nicholas Pooran with the winning runs as #LSG register their 4️⃣th win of the season 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
They get past #CSK by 8 wickets with a comprehensive performance in Lucknow!
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/rxsCoKaDaR
LSG ने आसानी से हासिल किया टारगेट
CSK ने LSG को 177 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही 2 कैच पकड़े और एक स्टंपिंग की। क्विंटन डीकॉक ने 54 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 134 रन की पार्टनरशिप हुई। पूरन 23 और स्टॉयनिस 8 रन पर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर और पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।
The #LSG skipper looks in tremendous touch ✨@LucknowIPL inch closer to the 100-run mark 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @klrahul pic.twitter.com/Ac3KJ1u1NP
रविंद्र जडेजा की फिफ्टी
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली। CSK ने 33 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया। उन्होंने चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को संभाला। जडेजा ने 40 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। रहाणे ने 36 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। LSG के लिए क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहसिन खान, यश ठाकुर और स्टॉयनिस को 1-1 विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आई LSG
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। 7 में से 4 मैच जीतने के बाद LSG के 8 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है।
पावरप्ले में CSK और LSG
- चेन्नई सुपर किंग्स - 2 विकेट खोकर 51 रन
- लखनऊ सुपर जायंट्स - बिना विकेट खोए 54 रन
IPL | Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants | Lucknow Super Giants win by 8 wickets | आईपीएल | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स | लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया | लखनऊ सुपर जायंट्स की 8 विकेट से जीत