Punjab Kings Beat Gujarat Titans
स्पोर्ट्स डेस्क. शशांक सिंह की 61 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। लगातार 2 मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स की ये पहली जीत है। एक समय पर लग रहा था कि पंजाब इस मैच में हार जाएगी, लेकिन शशांक आखिर तक डटे रहे और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे।
2️⃣ Points ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
Young guns Shashank Singh and Ashutosh Sharma win it for @PunjabKingsIPL 🙌
They get over the line as they beat #GT by 3 wickets 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/m7b5f8jLbz
पंजाब किंग्स को मिला था 200 रन का टारगेट
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शशांक ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। ये IPL में उनकी पहली फिफ्टी है।
काम नहीं आई शुभमन गिल की फिफ्टी
ICYMI‼
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
Shubman Gill's tryst with Ahmedabad continues 👌
He hit a fine 4️⃣ to bring up his half-century 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans https://t.co/kMK5qjJCWK pic.twitter.com/g2krrJeo2o
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों में 89 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो बेकार गई। उनकी टीम मैच हार गई। साईं सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। हरप्रीत ब्रार और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
पावरप्ले में दोनों टीमों का प्रदर्शन
- गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 52 रन बनाए।
- पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 54 रन बनाए।
Gujarat Titans vs Punjab Kings | Shashank Singh | आईपीएल | गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स | पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया