Rajasthan Royals Defeated Royal Challengers Bangalore
स्पोर्ट्स डेस्क. जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने IPL के इस सीजन का पहला शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी। RCB की ये चौथी हार है, वहीं राजस्थान की लगातार चौथी जीत है। जोस बटलर मैन ऑफ द मैच रहे।
4⃣ wins in 4⃣ matches for the @rajasthanroyals 🩷
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
And with that victory, the move to the 🔝 of the Points Table 😎💪
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/cwrUr2vmJN
RCB ने RR को दिया था 184 रन का टारगेट
RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। RR ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। बटलर ने छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। जोस बटलर ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 148 रन की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई।
इस सीजन की पहली सेंचुरी विराट के नाम
ICYMI - @imVkohli brought a well made half-century with a MAXIMUM 🔥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
LIVE - https://t.co/lAXHxeYCjV #TATAIPL #IPL2024 #RRvRCB pic.twitter.com/g03v0YkZvO
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बैटिंग करने उतरी थी। विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन की पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने 73 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए। विराट ने 67 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। ये विराट के IPL करियर का 8वां शतक है। विराट कोहली मनीष पांडे के बाद IPL में सबसे धीमा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मनीष पांडे ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंदों में ही शतक लगाया था। RCB 184 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।
पावरप्ले में RCB और RR
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बनाए।
- राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 54 रन बनाए।
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore | Rajasthan defeated Bengaluru | Virat Kohli century | Jos Buttler century | राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | राजस्थान ने बेंगलुरु को हराया | विराट कोहली का शतक | जोस बटलर का शतक