Rajasthan Royals Defeated Delhi Capitals
स्पोर्ट्स डेस्क. रियान पराग की धमाकेदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना पाई। 45 गेंदों में 84 रन की पारी खेलने वाले रियान पराग मैन ऑफ द मैच रहे।
Avesh Khan holds his nerves and concedes only 4 runs in the final over! 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Two in two for the @rajasthanroyals, who clinch a 12-run win in Jaipur! 💗
Scorecard ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/60REzvYy4a
रियान की तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल, बटलर और संजू सैमसन आउट हो गए थे। इसके बाद रियान पराग और अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई। पराग ने 34 गेंदों में फिफ्टी लगाई। उन्होंने हेटमेयर के साथ मिलकर 43 रन जोड़े। दिल्ली की ओर से खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट झटका।
दिल्ली की शुरुआत रही खराब
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में मिचेल मार्श पैवेलियन लौट गए। इसी ओवर में रिकी भुई बिना खाता खोले चलते बने। वॉर्नर ने 49 रन की पारी खेली। रिषभ पंत ने 28 और ट्रिस्टन सब्स ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए चहल और बर्गर ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान को 1 विकेट मिला।
𝙍𝙞𝙥𝙥𝙚𝙧 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩! 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Sandeep Sharma with an unbelievable catch to dismiss David Warner 👏👏
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/YiPxZ3nS8l
रिषभ पंत की खुशी फीकी
रिषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ये 100वां मैच था, लेकिन वे इसे जीत नहीं सके। वे दिल्ली के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अमित मिश्रा ने 99 मैच खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत | राजस्थान ने दिल्ली को हराया | राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स | आईपीएल | Second win of Rajasthan Royals | Rajasthan defeated Delhi | Rajasthan Royals vs Delhi Capitals