राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरा मैच जीता, रियान पराग ने बनाए 84 रन

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। सीजन के 9वें मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। राजस्थान ने 186 रन का टारगेट दिया था और दिल्ली 173 रन ही बना पाई।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Rajasthan Royals won the second consecutive match in IPL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajasthan Royals Defeated Delhi Capitals

स्पोर्ट्स डेस्क. रियान पराग की धमाकेदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना पाई। 45 गेंदों में 84 रन की पारी खेलने वाले रियान पराग मैन ऑफ द मैच रहे।

रियान की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल, बटलर और संजू सैमसन आउट हो गए थे। इसके बाद रियान पराग और अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई। पराग ने 34 गेंदों में फिफ्टी लगाई। उन्होंने हेटमेयर के साथ मिलकर 43 रन जोड़े। दिल्ली की ओर से खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट झटका।

दिल्ली की शुरुआत रही खराब

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में मिचेल मार्श पैवेलियन लौट गए। इसी ओवर में रिकी भुई बिना खाता खोले चलते बने। वॉर्नर ने 49 रन की पारी खेली। रिषभ पंत ने 28 और ट्रिस्टन सब्स ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए चहल और बर्गर ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान को 1 विकेट मिला।

रिषभ पंत की खुशी फीकी

रिषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ये 100वां मैच था, लेकिन वे इसे जीत नहीं सके। वे दिल्ली के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अमित मिश्रा ने 99 मैच खेले थे।

राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत | राजस्थान ने दिल्ली को हराया | राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स | आईपीएल | Second win of Rajasthan Royals | Rajasthan defeated Delhi | Rajasthan Royals vs Delhi Capitals

IPL आईपीएल Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स राजस्थान ने दिल्ली को हराया Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Rajasthan defeated Delhi Second win of Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत