Royal Challengers Bangalore Beat Gujarat Titans
स्पोर्ट्स डेस्क. विल जैक्स के शतक और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 में लगातार दूसरा मैच जीता। RCB ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रन का टारगेट 16 ओवर में ही चेज कर लिया। RCB ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। शतकवीर विल जैक्स मैन ऑफ द मैच रहे।
A memorable chase from @RCBTweets ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
A partnership of 1️⃣6️⃣6️⃣* between Virat Kohli & Will Jacks power them to 🔙 to 🔙 wins ❤️
Will their late surge help them qualify for the playoffs?🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/Tojk3eCgxw
सिर्फ 16 ओवर में जीती RCB
GT के 201 रन के टारगेट को RCB ने 16 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। विल जैक्स ने 41 गेंदों पर शतक लगाया। दोनों के बीच 74 गेंदों पर 166 रन की पार्टनरशिप हुई। गुजरात टाइटंस के लिए साईं किशोर ने एकमात्र विकेट चटकाया।
👑👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/IaKq7bA2Pf
गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
RCB ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। साईं सुदर्शन ने नाबाद 84 रन बनाए। शाहरुख खान ने 58 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 26 रन बनाए। RCB के लिए मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
पावरप्ले में GT-RCB
- गुजरात टाइटंस - 1 विकेट खोकर 42 रन
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 1 विकेट खोकर 63 रन
Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore | Royal Challengers Bangalore won by 9 wickets | आईपीएल | गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को हराया | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 9 विकेट से जीत