/sootr/media/media_files/VH4ViujSW7uV0WBrfhpb.jpg)
एक के बाद एक लगातार दो करारी हार और कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर ट्रोल हो रही मुंबई इंडियंस - MI को लेकर फैंस अब बड़ी चिंता में हैं। पांच बार की आईपीएल विजेता और दिग्गज सितारों से सजी IPL 2024 की इस टीम मुंबई इंडियंस की करारी हार के बाद अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि उसके सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आखिर कहां हैं? खेला शुरू हो चुका है और सूर्यकुमार यादव का पता ही नहीं है। ना तो वे ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं और ना ही पवेलियन में दिखाई देते हैं। तो आइए हम बताते हैं SKY आखिर कहां फंस गए हैं…
बीमारी से जूझ रहे हैं SKY
दरअसल सूर्यकुमार यादव ( SURYA KUMAR YADAV ) इन दिनों बीमारी से जूझ रहे हैं। SKY को स्पोर्ट्स हर्निया ( sports hernia ) हुआ है। जिसके लिए उनका ऑपरेशन हुआ है। इसी वजह से सूर्या आईपीएल 2024 के कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। कु दिन पहले ही सूर्यकुमार की स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले जाने वाले होम मैच ( IPL T20 2024 ) में वापसी कर सकते हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें अभी और समय लग सकता है। पहले कहा गया था कि सूर्या आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप ( T20 WORLD CUP 2024 ) को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) सूर्या की फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। बता दें कि 2022 में भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी स्पोर्ट्स हर्निया हो गया था। जिसके लिए उन्होंने जर्मनी में सर्जरी कराई थी। राहुल भी चोट के कारण आईपीएल के बाद कुछ महीनों के लिए बाहर थे।
आखिर क्या होता है स्पोर्ट्स हर्निया
स्पोर्ट्स हर्निया, आपके निचले पेट या ग्रोइन में मांसपेशियों या टेंडन में एक चोट होती है जो क्रोनिक दर्द का कारण बनती है। जिन लोगों को स्पोर्ट्स हर्निया है, उन्हें चोट के कारण तंत्रिका जलन का भी अनुभव हो सकता है। दरअसल स्पोर्ट्स हर्निया नाम भ्रामक है, क्योंकि इसमें कोई वास्तविक हर्निया नहीं होता है। स्पोर्ट्स हर्निया अक्सर उन लोगों को होता है जो ऐसे खेल खेलते हैं, जिनमें अचानक दिशा बदलने या तेजी से मुड़ने के कारण होती है।