IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर रोमांचक जीत हासिल की। स्टब्स ने सुपर ओवर में छक्का मारकर दिल्ली की जीत तय की, इस सीजन का पहला सुपर ओवर था।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
Delhi Capitals beat Rajasthan Royals
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर 189 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर 188 रन ही बना सकी। इस तरह से मैच टाई हो गया। फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। इसमें राजस्थान की टीम ने 0.5 गेंद पर 11 रन पर दो विकेट खोकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की टीम को 12 रन टारगेट दिया। जिसे दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए 0.4 गेंद में 13 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

DC ने सुपर ओवर में RR को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर-32 में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर के रोमांच में राजस्थान रॉयल्स को हराया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, और इस सीजन का पहला सुपर ओवर था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जबकि राजस्थान को जीत के लिए 189 रन बनाने थे। राजस्थान ने 188 रन ही बनाए, और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया, जहां दिल्ली ने बाजी मारी।

तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही, खासकर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत की। संजू सैमसन जब 31 रन पर थे, तो वह चोट के कारण रिटायर हो गए। इसके बाद रियान पराग आए, लेकिन वह अक्षर पटेल की गेंद पर केवल 8 रन बना सके और आउट हो गए। मैच में यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने 51-51 रनों की पारी खेली और मैच के टॉप स्कोरर में शामिल रहे। यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंद पर 51 रन बनाए जबकि नीतीश राणा ने 28 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें यह लक्ष्य पूरा करने का मौका नहीं दिया। 

अक्षर-स्टब्स ने 188 तक पहुंचाया दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर

दिल्ली की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में मैकगर्क को आउट किया, और अगले ओवर में करुण नायर रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को संभाला। केएल राहुल ने 38 रन बनाए, जबकि अभिषेक पोरेल ने 49 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में स्टब्स और अक्षर पटेल की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने 189 रन का लक्ष्य रखा।

अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच

इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अक्षर ने पहले बल्लेबाजी में दमखम दिखाया। उन्होंने 14 बाल 4 चौके 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद गेंदबादी में 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिए। अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। 

राजस्थान और दिल्ली के अगले मैच कब

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अपना अगला मैच 19 अप्रैल को खेलेंगी। दिल्ली अपना मैच गुजरात के साथ अहमदाबाद स्टेडियम में खेलेगी। वहीं राजस्थान अपना अगला मैच लखनऊ के साथ जयपुर स्टेडियम में खेलेगी

IPL 2025 अरुण जेटली स्टेडियम DC राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स