AI ने बनाई GT vs PBKS मैच के लिए ड्रीम टीम, बता दिया किसे बनाएं कप्तान!

आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट खेलने वालों के लिए 3 अलग-अलग एआई चैटबॉट्स ने ड्रीम टीम तैयार की है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
dream 11 pbks gt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसा कि आप ने सही कहा, यहां की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल है। इस मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट खेलने वालों के लिए 3 अलग अलग AI चैटवॉट ने ड्रीम टीम तैयार की हैं। यही नहीं AI ने टीम के कप्तान और उपकप्तान भी बताए हैं।  

ChatGpt की Team11 

ChatGpt चैटवॉट ने GT vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों से मिलाकर ड्रीम टीम बनाई है। इसमें गुजरात से 7 और पंजाब से केवल 4 खिलाड़ियों को चुना है। वहीं टीम का कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है।

  • शुभमन गिल (GT) (C)
  • जोस बटलर (GT)
  • श्रेयस अय्यर (PBKS) (VC)
  • ग्लेन मैक्सवेल (PBKS)
  • साई सुदर्शन (GT)
  • राहुल तेवतिया (GT)
  • वाशिंगटन सुंदर (GT)
  • राशिद खान (GT)
  • अर्शदीप सिंह (PBKS)
  •  युजवेंद्र चहल (PBKS)
  • मोहम्मद सिराज (GT)

Perplexity ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

Perplexity ने GT vs PBKS मैच के लिए ड्रीम टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर (बल्लेबाज) को बनाया है। वहीं उपकप्तान कागिसो रबाडा (गेंदबाज) को बनाया है। इस टीम में गुजरात से 5 और पंजाब से केवल 6 खिलाड़ियों को चुना है। 

  • जोस बटलर (wk) - गुजरात टाइटंस
  • साई सुदर्शन - गुजरात टाइटंस
  • श्रेयस अय्यर (c) - पंजाब किंग्स
  • ग्लेन मैक्सवेल - पंजाब किंग्स
  • शाहरुख खान - गुजरात टाइटंस
  • राशिद खान - गुजरात टाइटंस
  • शशांक सिंह - पंजाब किंग्स
  • मार्को जैनसेन - पंजाब किंग्स
  • कागिसो रबाडा (vc) - गुजरात टाइटंस
  • अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स
  • युजवेंद्र चहल - पंजाब किंग्स

Deepseek ने दिए 2 कप्तान 2 उपकप्तान के विकल्प

Deepseek ने GT vs PBKS मैच के लिए ड्रीम टीम के कप्तान के लिए शुभमन गिल / श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनने का सुझाव दिया है। वहीं उप-कप्तान के लिए भी राशिद खान / ग्लेन मैक्सवे में से किसी एक को चुनने का सुझाव दिया है। Deepseek AI की टीम में गुजरात से 5 और पंजाब से केवल 6 खिलाड़ियों को चुना है। 
  

  • जोस बटलर (GT)
  • जोश इंग्लिस (PBKS)
  • शुभमन गिल (GT)
  • श्रेयस अय्यर (PBKS)
  • साई सुदर्शन (GT)
  • प्रभसिमरन सिंह (PBKS)
  • ग्लेन मैक्सवेल (PBKS)
  • राशिद खान (GT)
  • कैगिसो रबाडा (GT)
  • अर्शदीप सिंह (PBKS)
  • युजवेंद्र चहल (PBKS)

यह भी पढ़ें: Gt Vs Pbks : नए कप्तान के साथ उतरेगी प्रीति जिंटा की पंजाब, सामने GT की चुनौती

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : कब-कहां और किससे भिड़ेगी कौन सी टीम, देखें पूरा शेड्यूल


नोट-
thesootr किसी भी तरह की बैटिंग या सट्टेबाजी को प्रमोट नहीं करता है। यहां बनाई गई टीमें AI के आधार पर तैयार की गई हैं। फैंटेसी क्रिकेट में अपनी टीम खुद के विवेक के आधार बनाएं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

श्रेयस अय्यर शुभमन गिल आईपीएल AI DeepSeek ChatGPT Dream-11 Dream 11 Prediction Fantasy sports gaming company Dream-11 Fantasy Cricket PBKS vs GT IPL 2025