IPL 2025: 18 अप्रैल को RCB vs PBKS के बीच एम चिन्नास्वामी में होगी कड़ी टक्कर

IPL 2025 का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 18 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में जीत हासिल कर आत्मविश्वास से भरी हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
rcb-vs-pbks-ipl-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खेल न्यूज: IPL 2025 के 34वें मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। यह मैच 18 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। वहीं पंजाब ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को लो-स्कोरिंग मैच में 16 रन से शिकस्त दी।

हेड टू हेड टक्कर में कौन आगे

आईपीएल इतिहास में अब तक RCB और PBKS के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 17 बार बाजी मारी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 बार विजयी रही है। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि दोनों टीमों के बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ सीजनों में RCB ने पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे मुकाबला और रोचक हो सकता है।

पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium ) हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है। इसकी छोटी बाउंड्री और सपाट पिच बड़े स्कोर की संभावनाओं को मजबूत बनाती है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलती है, जिससे वे मिडिल ओवर्स में मैच में फर्क पैदा कर सकते हैं।

चिन्नास्वामी में दोनों टीमों का प्रदर्शन

चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने अब तक इस मैदान पर 93 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 43 में जीत दर्ज की है। वहीं, 45 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 13 बार खेला है और 5 बार जीत दर्ज की है, जबकि 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।

कैसा रहेगा मौसम

18 अप्रैल को बेंगलुरु का मौसम गर्म और आंशिक रूप से नम रहने की संभावना है। दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात को यह 22 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने शाम को हल्की बारिश की 25 प्रतिशत संभावना जताई है। हालांकि, अधिकांश समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा 

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

thesootr links

श्रेयस अय्यर खेल न्यूज पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु rcb PBKS chinnaswamy stadium रजत पाटीदार IPL 2025