New Update
एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। इस चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मुद्दा जमकर उछाला जा रहा है। दोनों दलों के नेता जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर नाम लिए बिना रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि- 'यहां के मंत्री मनरेगा के काम में भी रिश्वत लेते हैं।' अब जब जयवर्धन ने आरोप लगाए तो महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी तीखा पलटवार कर दिया। जयवर्धन को जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि- जयवर्धन सिंह जी आपको शायद याद होगा, जब मध्यप्रदेश में मेट्रो ट्रेन आई थी, तब पहली किस्त के रूप में तीन हजार करोड़ रुपए मिले थे। मैंने सुना है कि आपने उसमें बहुत बड़ा कमीशन लिया था।'
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us