/sootr/media/media_files/EPJxC1KUxUukLQPrDloy.jpg)
नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ( Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education ) की तरफ से JIPMER पुडुचेरी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के साइट पर जाकर jipmer.edu.in आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 19 अगस्त 2024 तय की गई है।
कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अभियान कुल 209 रिक्ति पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। बता दें कि अभियान के तहत ग्रुप बी में कुल 169 रिक्ति पदों को भरा जाएगा और ग्रुप सी के लिए 40 रिक्ति पद हैं।
कब होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। साथ ही आवेदक अपने हॉल टिकट 2 सितंबर 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सभी यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1500 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 1200 रुपए है। हालांकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
- पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
Apply Link
Notification
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक