RSCIT रिजल्ट हुआ आउट, VMOU की वेबसाइट पर जाकर जानें अपना रिजल्ट

नौकरियों और शिक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारा लाइव ब्लॉग को फॉले करते रहें। यहां आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरियों, प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों, इंटर्नशिप और शिक्षा नीति से जुड़ी खबरें मिलेंगी। नियमित अपडेट के लिए जुड़े रहें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
career job education live update 2025

वीएमओयू (VMOU) द्वारा 3 और 24 अगस्त 2025 को हुई RSCIT परीक्षा का रिजल्ट अब उपलब्ध है। जो भी छात्र यह रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले, वीएमओयू (VMOU) की ऑफिशियल वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।

  2. वेबसाइट पर, 'स्टूडेंट कॉर्नर' में जाकर 'RSCIT रिजल्ट' पर क्लिक करें।

  3. इसके बाद, अपनी परीक्षा की तारीख (03 या 24 अगस्त 2025) चुनें और अपना रोल नंबर डालें।

  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

===================================================================================

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने पंजाब और जम्मू राज्य में बाढ़ की स्थिति के कारण सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की सितंबर 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

जिन परीक्षाओं को 3 और 4 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाना था, वे अब अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, पठानकोट, पटियाला और संगरूर (पंजाब) और जम्मू शहर में स्थगित की गई हैं।

आईसीएआई ने रिवाइज्ड तिथियों की घोषणा जल्द ही करने की बात कही है। अन्य शहरों में परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।

=====================================================================================

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की नई तारीख 9 सितंबर 2025 घोषित की है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा।

253 पदों के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर चयन होगा। परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और गणित शामिल हैं। आप इन सभी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

=======================================================

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Job alert | job news | सरकारी नौकरी | Education news | govt job alert | Govt.job alert | job News Updates | sarkari naukri | top education news | Education News Update | bank job news | सरकारी नौकरी न्यूज

सरकारी नौकरी न्यूज bank job news Education News Update top education news sarkari naukri job News Updates Govt.job alert govt job alert Education news सरकारी नौकरी job news Job alert
Advertisment<>