NATS Recruitment
NEW DELHI. नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल मुंबई ने अप्रेंटिसशिप के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं। इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक और फिटर जैसे ट्रेड में ITI करने वालों के लिए ट्रेनिंग का सुनहरा मौका है। 301 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार apprenticedas.recttindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत आता है।
पहले रजिस्ट्रेशन, फिर आवेदन
उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम ( NATS ) के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद वे अप्लाई कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
- आईटीआई ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप - संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री
- नॉन आईटीआई अप्रेंटिसशिप - 8वीं पास
- फोर्जर हीट ट्रीटर - 10वीं पास
एज लिमिट
कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए।
शारीरिक पैरामीटर
- लंबाई - 150 CM
- वजन - कम से कम 45 किलो
- चेस्ट - कम से कम 5 CM फूलना जरूरी
कैसे होगा सिलेक्शन ?
- लिखित परीक्षा
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल
ये खबर भी पढ़िए..
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली भर्ती, 5 अप्रैल आवेदन की लास्ट डेट
कितनी मिलेगी सैलरी ?
चयनित कैंडिडेट्स को 25 हजार से लेकर 80 हजार तक हर महीने सैलरी मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई ?
- ऑफिशियल वेबसाइट apprenticedas.recttindia.in पर जाइए।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करिए।
- जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
- फीस का भुगतान करिए।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखिए।
Naval Dockyard Apprentice School Recruitment | Government Job | New Government Job | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी