हरियाणा में कैथल जिले के डीग गांव के एक साथ 55 युवाओं की सरकारी नौकरी लगी है। आपको बता दें कि ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में इस गांव के 55 युवाओं ने नौकरी पाई है। बीते दिनों नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ली थी। उनके शपथ लेने के पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( HSSC ) ने ग्रुप सी-डी का रिजल्ट जारी किया था।
HSSC के चेयरमैन ने की बात
55 युवाओं का सिलेक्शन होने पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से बात कर फोन पर सबको बधाई दी। इसी के साथ जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, हिम्मत सिंह ने उनसे भी बात की। सरपंच से उन्होंने कहा कि आप इस उपलब्धि को लेकर आसपास के युवाओं को भी प्रेरित करें।
किन विभागों में लगी नौकरी
गांव के 55 युवाओं की जिन विभागों में नौकरी लगी है, उनमें पंचायत सेक्रेटरी 6, पटवारी 6, एक्साइज इंस्पेक्टर 2, क्लर्क 15, जेई 2 और पुलिस विभाग में 24 युवाओं को जॉब मिली है। जानकारी के मुताबिक गांव की आबादी करीब साढ़े 8 हजार है। 4500 मतदात हैं।
नौकरी की ओर रुझान बढ़ा
अंकित नैन का चयन पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर हुआ है, उन्होंने बताया कि 2014 में गांव में 4-5 बच्चों को नौकरी मिली थी। इसके बाद से सभी का हौसला बढ़ा और तेजी से नौकरी की ओर रुझान बढ़ा। हमारे गांव में कुछ दिन एक युवती का चनय डीएसपी पद पर हुआ था। हमारे घर के गरीब घरों के बच्चे भी तैयारी कर रहे हैं और उन्हें सफलता मिल रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें