अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कोचिन स्टेशन के लिए रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप ड्राइवर और हैंडी मैन/वूमेन के पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 208 पदों पर भर्ती की जाएगी।
तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती के माध्यम से कुल 208 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती 3 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी, जोकि प्रदर्शन के आधार पर दोबारा से शुरू की जा सकती है।
- रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव - 03
- रैंप ड्राइवर - 04
- हैंडी मैन/वूमेन - 201
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन भर्तियों में चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव ( Ramp Service Executive ) और रैंप ड्राइवर ( ramp driver ) के पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 05 अक्टूबर, को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इसी के साथ हैंडी मैन/वूमेन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 07 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए श्री जगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी मंदिर के पास, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन - 683572। मुख्य सेंट्रल रोड ( एमसी रोड ) पर, अंगमाली से कलाडी की ओर 1.5 किमी दूर पहुंचना होगा।
सैलरी
- रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव - 24,960 रुपए।
- रैंप ड्राइवर - 21,270 रुपए।
- हैंडी मैन/वूमेन - 18,840 रुपए।
आयु सीमा
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें