AIIMS Bhopal में निकली भर्ती, बिना परीक्षा सरकारी नौकरी, टेक्निकल सपोर्ट के पदों पर आवेदन शुरू

AIIMS भोपाल ने 2025 के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में तकनीकी व गैर-तकनीकी दोनों पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
AIIMS BHOPAL VACANCY MP SARKARI NAUKRI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने 2025 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि इस बार तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

 संस्थान ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

पदों की जानकारी

इस भर्ती में मुख्यतः तीन प्रकार के पद शामिल हैं। सबसे पहले Multitasking Staff (MTS) पद जो प्रशासनिक और दैनिक संचालन में सहायता प्रदान करते हैं।

इसके बाद Technical Support-II और Technical Support-III पद जो अस्पताल की तकनीकी सेवाओं और उपकरण प्रबंधन में विशेषज्ञ के रूप में कार्य करेंगे।

ये पद चिकित्सा सेवाओं (Latest Sarkari Naukri) के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक माने जाते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

मल्टीटास्किंग स्टाफ पद (एमपी सरकारी नौकरी) के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है, जबकि टेक्निकल सपोर्ट-II एवं III पदों के लिए डिप्लोमा, बी.एससी या सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री आवश्यक है।

आवेदन करने वाला अभ्यर्थी (mp sarkari naukri) भारतीय नागरिक होना चाहिए और सभी प्रमाणपत्र मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी होने चाहिए। अंतिम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

सैलरी डिटेल्स 

  • Multitasking Staff – ₹15,800/- हर महीने (10% वार्षिक वृद्धि)

  • Technical Support III – ₹33,600/- हर महीने

  • Technical Support III Management – ₹33,600/- हर महीने (HRA सहित)

  • Technical Support III Nurse – ₹33,600/- हर महीने (HRA सहित)

  • Technical Support II Lab – ₹24,000/- हर महीने (HRA सहित)

आयु सीमा और आरक्षण

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं OBC, SC, ST और PwD उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आरक्षण नीति इस भर्ती में पूर्णतः लागू होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों (aiims bhopal job) की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। अंतिम चयन मेरिट और पात्रता के आधार पर होगा।

AIIMS (एम्स भोपाल नौकरी) प्रशासन का कहना है कि सिलेक्शन प्रोसेस को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को पहले Email की सहायता से अपना CV भेजना होगा।
Technical Post ईमेल पता – carab.aiimsbhopal@gmail.com

इसके बाद Google Form भरना अनिवार्य है। समय सीमा समाप्त होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

इम्पोर्टेन्ट डेट्स 

घटनातिथि
Notification Date16/10/2025
Multitasking Staff Interview Date05/11/2025
Reporting Time09:30 PM
Technical Posts Interview Date29/10/2025

MST Form & Notification PDF

ALL Technical

Technical

Official Website

क्यों खास है AIIMS Bhopal Recruitment 2025?

यह भर्ती उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा सीधे इंटरव्यू का अवसर देती है। सरकारी क्षेत्र में शीघ्र जॉइनिंग चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। हेल्थ रिसर्च और हॉस्पिटल सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए यह पद अत्यंत प्रभावी हैं।

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में मिल रही सरकारी नौकरी, MP NHM Vacancy में होगी इतने पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

MP Ordnance Factory में सरकारी नौकरी पाएं, जानें क्वालिफिकेशन और आवेदन प्रोसेस

अब एमपी पुलिस में ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे शामिल, MP Police Bharti 2025 में जुड़ा नया ऑप्शन

राजस्थान में ऑफिसर बनने का मौका, RPSC Statistical Officer Vacancy में करें आवेदन

mp sarkari naukri Latest Sarkari Naukri sarkari naukri एमपी सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी एम्स भोपाल नौकरी एम्स भोपाल aiims bhopal Recruitment aiims bhopal job aiims bhopal
Advertisment