/sootr/media/media_files/uT4ddVr5PoAuQu9eTbZ3.jpg)
पंजाब के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ( AIIMS ) ने मेडिकल और नॉन मेडिकल वालों के लिए अलग- अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट ( AIIMS Senior Resident Vacancy ) की बंपर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://aiimsbathinda.edu.in/ पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है।
बता दें, ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भरे हुए इस फॉर्म को ऑफलाइन माध्यम से स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति की अवधि एक साल के लिए होगी। इसे 3 साल तक के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी से संस्थान के अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट का सिलेक्शन होगा। इसमें...
- एनाटोमी
- सीएमएफ
- डेंटिस्ट्री
- बर्न-प्लास्टिक सर्जरी
- बायोकेमिस्ट्री
- फिजियोलॉजी
- मेडिकल ऑनकोलॉजी समेत कुल 39 डिपार्टमेंट शामिल हैं।
योग्यता
उम्मीदवार के पास संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/ एमएस/ डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र
उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 28 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए प्रति माह + NPA + अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
फीस
सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180/- रुपये है, जबकि SC/ST वर्ग के लिए यह शुल्क 590 रुपए है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाएं।
- आवेदन करें पर क्लिक करें।
- फॉर्म में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज, फोटो और साइन अपलोड करें।
- फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।