/sootr/media/media_files/KOXAYVCWaYWg9Q6MOWd7.jpg)
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न आरसीएस हवाई अड्डों के लिए जूनियर कंसल्टेंट ( सीएनएस ) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
एएआई भर्ती 2024 के जरिए जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें अंबिकापुर, उत्केला, राउरकेला, जयपुर, कैंपबेल बे, शिबपुर ( डिगलीपुर ) और कूच बिहार में तैनात किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जाने वाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 50 हजार मंथली भुगतान किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू क्षेत्रीय मुख्यालय, कोलकाता द्वारा आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दी जाएगी।