सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के 3 हजार पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 मार्च तक दी गई है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Central Bank of India Apprenticeship Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Central Bank of India Apprenticeship Recruitment

BHOPAL. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ) के अप्रेंटिसशिप के 3 हजार पदों पर निकाली भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम ( NATS ) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

किस राज्य में कितनी पोस्ट

  • मध्यप्रदेश - 300
  • छत्तीसगढ़ - 76
  • दिल्ली - 90
  • लद्दाख - 2
  • गुजरात - 270
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 3
  • हरियाणा - 95
  • हिमाचल प्रदेश - 26
  • चंडीगढ़ - 11
  • पंजाब - 115
  • असम - 70
  • मणिपुर - 8
  • नागालैंड - 8
  • जम्मू और कश्मीर - 8
  • तमिलनाडु - 142
  • पुडुचेरी - 3
  • केरल - 87
  • राजस्थान - 105
  • आंध्र प्रदेश - 100
  • मिजोरम - 3
  • मेघालय - 5
  • त्रिपुरा - 7
  • उत्तर प्रदेश - 305
  • गोवा - 30
  • महाराष्ट्र - 320
  • बिहार - 210
  • झारखंड - 60
  • उत्तराखंड - 30
  • कर्नाटक - 110
  • तेलंगाना - 96
  • अरुणाचल प्रदेश - 10
  • ओडिशा - 80
  • पश्चिम बंगाल - 194
  • सिक्किम - 20
  • अंडमान और निकोबार - 1

क्वालिफिकेशन

कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।

एज लिमिट

कैंडिडेट्स का जन्म 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच होना चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट मिलेगी।

आवेदन फीस

  • जनरल, OBC - 800 रुपए
  • SC, ST, EWS - 600 रुपए
  • PH कैंडिडेट्स - 400 रुपए
  • सभी महिला उम्मीदवार - 600 रुपए

कैसे होगा सिलेक्शन

ऑनलाइन रिटन टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी 

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

UPSC ने इकोनॉमिक ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें आखिरी तारीख

ESAF Small Finance Bank के सेल्स डिपार्टमेंट में भर्ती

कैसे करें अप्लाई ?

  • अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाइए।
  • यदि आपकी प्रोफाइल www.apprenticeshipindia.gov.in पर पहले से ही बनी है तो आप आसानी से लॉगिन करके आवेदन कर सकेंगे।
  • अगर प्रोफाइल नहीं बनी है तो पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर प्रोफाइल बनानी होगी।
  • अप्रेंटिस पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिंक पर क्लिक करिए।
  • Apply बटन पर क्लिक करके सारी जानकारी दर्ज करके फॉर्म जमा करिए।
  • आवेदन करने के बाद ईमेल पर एग्जामिनेशन फीस से संबंधित बैंक डिटेल भेज दी जाएगी।
government job Central Bank of India सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया New Government Job Central Bank of India Recruitment Central Bank of India Apprenticeship Recruitment सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती