/sootr/media/media_files/2025/04/21/m5MNrevM03K04riyKkic.jpg)
भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत आर्मी एएफएमएस (AFMS) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 19 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer): 400
- मेडिकल ऑफिसर (पुरुष) 300
- मेडिकल ऑफिसर (महिला) 100
योग्यता
उम्मीदवार के पास MBBS या PG डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
MBBS धारक: अधिकतम उम्र 30 साल
PG डिग्री धारक: अधिकतम उम्र 35 साल
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting)
इंटरव्यू टेस्ट (Interview Test)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)
Police Jobs 2025: इस राज्य में निकली सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 200 रूपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: 200 रूपए
भुगतान का माध्यम: ऑनलाइन (Online)
आवेदन कैसे करें
नोटिफिकेशन PDF से योग्यता जांचें।
join.afms.gov.in वेबसाइट खोलें।
"Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें।
Sarkari Naukri 2025 : गृह विभाग में करना है नौकरी, तो आज ही इस भर्ती में करें आवेदन
जरूरी लिंक
FAQ
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिकnaukri | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का मौका | Indian Army apply | Indian Army Recruitmentsarkari naukri