/sootr/media/media_files/36mihOd5jdWPPhyIuPKS.jpg)
आर्मी पब्लिक स्कूल में हाल ही में टीचिंग और नॉन टीचिंग के ढेरों पदों पर सरकार नौकरी निकली है। इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहता है, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.apsjodhpur.com पर जाकर कर सकता है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है।
किन पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि आर्मी स्कूल राजस्थान में पीजीटी ( इंग्लिश, मैथ्स ), टीजीटी ( इंग्लिश ), पीआरटी ( डांस ), प्री प्राइमरी टीचर, एक्टिविटी टीचर ( प्री प्राइमरी विंग ), स्पेशल एडुकेटर ( प्री प्राइमरी विंग ), कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन, साइंस लैब टेक्नीशियन ( केमिस्ट्री एंड एआई लैब्स ), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), गार्डनर और आया प्री प्राइमरी विंग की नियुक्तियां की जाएंगी।
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री प्राइमरी विंग/एक्टिविटी/स्पेशल एडुकेटर के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
योग्यता
PGT और TGT पद के लिए अभ्यर्थियों का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। इसी के साथ इस भर्ती में शामिल होने के लिए बी.एड B.Ed. की डिग्री और CTET/TET एग्जाम पास होना भी जरूरी है। वहीं कंप्यूटर लैब, लैब अटेंडेंट के लिए 12वीं, एमटीएस के लिए 10वीं और आया के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।
कैसे होगा चयन
यह भर्ती संविदा ( Contract ) के आधार पर की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और बाद में साक्षात्कार (Interview ) के लिए बुलाया जाएगा।
Apply Link
Notification
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें