इस राज्य में निकली बंपर पदों पर शिक्षक भर्ती, मिलेगी तगड़ी सैलरी
कई लोगों का सपना बचपन से ही टीचर बनने का होता है। हम आपके लिए फिर से शिक्षक बनने का मौका लेकर आए हैं। हाल ही असम राज्य के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Teacher Recruitment 2025 : कई लोगों का सपना बचपन से ही टीचर बनने का होता है। लेकिन कई बार अपनी शैक्षणिक योग्यता या इनफार्मेशन की कमी के कारण मौका निकल जाता है। हम आपके लिए फिर से शिक्षक बनने का मौका लेकर आए हैं। हाल ही असम राज्य के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE Assam) ने शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार असम डीईई की ऑफिशियल वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Assam Directorate of Elementary Education) के अनुसार, कुल 4500 पदों में से 2900 पद लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के लिए हैं, जबकि 1600 पद अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं। इन पदों पर असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर की आवश्यकता है।
इन पदों के लिए उम्मीदवार का असम टीईटी (Assam TET) या सीटीईटी (CTET) परीक्षा पास होना जरूरी है। लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए एटीईटी (ATET) या सीटीईटी (CTET) पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।