इस राज्य में निकली बंपर पदों पर शिक्षक भर्ती, मिलेगी तगड़ी सैलरी

कई लोगों का सपना बचपन से ही टीचर बनने का होता है। हम आपके लिए फिर से शिक्षक बनने का मौका लेकर आए हैं। हाल ही असम राज्य के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

author-image
Manya Jain
New Update
teacher recruitment 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Teacher Recruitment 2025 : कई लोगों का सपना बचपन से ही टीचर बनने का होता है। लेकिन कई बार अपनी शैक्षणिक योग्यता या इनफार्मेशन की कमी के कारण मौका निकल जाता है। हम आपके लिए फिर से शिक्षक बनने का मौका लेकर आए हैं। हाल ही असम राज्य के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE Assam) ने शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।  इच्छुक उम्मीदवार असम डीईई की ऑफिशियल वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी

असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Assam Directorate of Elementary Education) के अनुसार, कुल 4500 पदों में से 2900 पद लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के लिए हैं, जबकि 1600 पद अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं। इन पदों पर असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़िए...

एयर इंडिया में Junior Officer सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  

इन पदों के लिए उम्मीदवार का असम टीईटी (Assam TET) या सीटीईटी (CTET) परीक्षा पास होना जरूरी है। लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए एटीईटी (ATET) या सीटीईटी (CTET) पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

18 साल से 40 साल तक

ये खबर भी पढ़िए...

इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट

सैलरी

 पे बैंड-2 के हिसाब से 14,000 रुपए से 70,000 रुपए हर महीने सैलरी

आवेदन कैसे करें

  • असम डीईई की वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
  • 'असिस्टेंट टीचर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज पर साइन इन करें।
  • अपनी डिटेल्स भरें और पद का चयन करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें। 

ये खबर भी पढ़िए...

12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती

FAQ

असम शिक्षक भर्ती 2025 के लिए पात्रता क्या है?
उम्मीदवार को असम टीईटी या सीटीईटी (CTET) पास करना आवश्यक है।
असम शिक्षक भर्ती 2025 में कौन से पद हैं?
लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी, असिस्टेंट टीचर, साइंस और हिंदी टीचर शामिल हैं।
असम शिक्षक भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करें?
असम डीईई की वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
असम शिक्षक भर्ती में आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार अलग-अलग होता है।
असम शिक्षक भर्ती 2025 में सैलरी कितनी होगी?
चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से 70,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

thesootr links

teacher recruitment assistant teacher recruitment process JOBS 2025 sarkari naukri सरकारी जॉब