BECIL में निकली कंटेंट राइटर- वीडियो एडिटर के पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
BECIL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप भी गवर्नमेंट नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। इसके लिए बीईसीआईएल (  BECIL )  में कई पदों पर भर्तियां निकली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए माध्यम से कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, क्रिएटिव कंटेंट राइटर, वीडियो एडिटर आदि के पद भरे जाएंगे। 

कैसे करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक बीईसीआईएल की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें दिए गए पते पर एप्लीकेशन र्फाम भर के और साथ ही अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर भेजना होगा। बता दें कि ये र्फाम भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 14 पद रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर के हैं, 12 पद एसोसिएट कंसलटेंट/क्रिएटिव राइटर/ग्राफिक डिजाइनर/वीडियो एडिटर के हैं, 2 पद कंसल्टेंट के हैं 2 पद सीनियर कंसल्टेंट के हैं और 1 पद प्रिंसिपल कंसलटेंट का डिजिटल मीडिया मार्केटिंग ( digital media marketing )  के लिए है। 

योग्यता

रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर पद पर ग्रेजुएशन या पीजी किए कैंडिडेट जिनके पास इस फील्ड का कम से कम एक से दो साल का एक्सपीरियंस है और जिनकी एज 24 से 32 साल के बीच हो, वे अप्लाई कर सकते हैं।  इसी तरह से क्रिएटिव कंटेंट राइटर या एसोसिएट कंसल्टेंट पद पर 2 से 4 साल का एक्सपीरियंस लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में डिग्री रखने वाले कैंडिडेट और एमटेक किए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं। 

सैलरी 

इन पदों पर चयन होने के बाद सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। रिसर्च एसोसिएट पद की सैलरी ₹25000 से लेकर 40000 रुपए महीने तक है।  एसोसिएट कंसलटेंट पद की सैलरी 40000 रुपए से लेकर ₹60000 महीने तक है।  कंसल्टेंट पद की सैलरी 60,000 से ₹80,000 महीने तक है।  सीनियर कंसल्टेंट पद की सैलरी 80,000 से ₹10, 0000 महीना तक और प्रिंसिपल कंसलटेंट पद की सैलरी ₹100000 प्लस दी जाएगी।  

इस पते पर भेजे र्फाम

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट becil.com  पर जाना होगा। यहां पर आपको एप्लीकेशन का प्रोफार्मा मिल जाएगा इसे डाउनलोड करके बताए गए निर्देश फॉलो करते हुए एप्लीकेशन भर दें।  जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाएं और सील्ड एनवेलप में इस पते पर भेज दें।  

पता है - ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( बीईसीआईएल ), बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 ( यूपी )। 

कितना देना होगा शुल्क

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स, ओबीसी कैंडिडेट्स और एक्स सर्विसमैन व महिला कैंडिडेट्स को ₹590 शुल्क देना है।  वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटिगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 295 रुपए देने होंगे।  

NOTIFICATION 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

vacancy in becil BECIL Broadcast Engineering Consultants India Limited ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड बीईसीआईएल BECIL Recruitment 2024