TCS Freshers Hiring
MUMBAI. TCS ( टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ) ने फ्रेशर्स की हायरिंग शुरू कर दी है। उन्हें निंजा, डिजिटल और प्राइम कैटेगरी में काम करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। 26 अप्रैल को टेस्ट होगा।
कौन कर सकता है अप्लाई ?
B.Tech, BE, MCA, M.Sc और MS की डिग्री हासिल कर चुके फ्रेशर्स अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने करियर पेज पर इसकी जानकारी दी है। आर्थिक सुस्ती से जूझ रहे IT सेक्टर के लिए ये बहुत बड़ा फैसला है। हालांकि TCS ने इसका खुलासा नहीं किया है कि वो कितने लोगों को नौकरी देने वाली है।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services ) फ्रेशर्स को निंजा कैटेगरी में 3 लाख 36 हजार, डिजिटल में 7 लाख और प्राइम कैटेगरी में 9 से 11.5 लाख का पैकेज देगी।
कैसे करें अप्लाई ?
- TCS का नेक्स्ट स्टेप ( TCS Next Step ) पोर्टल खोलिए।
- रजिस्टर करने के बाद अप्लाई करिए।
- अगर आप पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो रिफरेंस नंबर के साथ लॉगिन करिए।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद अप्लाई फॉर ड्राइव पर क्लिक करिए।
- ट्रैक योर एप्लिकेशन पर क्लिक करिए, आपका स्टेटस अप्लाइड फॉर ड्राइव दिखना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए..
SSC ने जूनियर इंजीनियर के 966 पदों पर निकाली भर्ती, जानें सैलरी ?
TCS ने कर्मचारियों को दी AI स्किल्स ट्रेनिंग
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने अपने 3.5 लाख कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स ( AI Skills ) ट्रेनिंग दी है। इससे कंपनी को AI के बढ़ते इस्तेमाल में अपनी भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
TCS Jobs | TCS Hiring | टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज हायरिंग | टीसीएस फ्रेशर्स हायरिंग | टीसीएस जॉब्स