Bihar Police Recruitment 2025 : युवाओं को पुलिस के बंपर पदों पर मिलेगी नौकरी

Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों की भर्ती 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक होगी। 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन हेतु 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयन में लिखित व शारीरिक परीक्षा शामिल होगी।

author-image
Manya Jain
New Update
BIHAR POLICE BHARTI 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bihar Police Recruitment 2025 : बिहार में पुलिस में शामिल होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक चलेगी। महिला उम्मीदवारों के लिए 6,017 पद आरक्षित हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

https://apply-csbc.com/CSBC_CT_V1_01_2025/ (18 मार्च 2025 को एक्टिव होगी लिंक)

पदों की जानकारी

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कुल 19,838 सिपाही पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 6,017 पद विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।  

कैटेगिरी

पदों की संख्या

अनारक्षित (सामान्य)

7,935

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

1,983

अनुसूचित जाति (SC)

3,174

अनुसूचित जनजाति (ST)

199

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)

3,571

पिछड़ा वर्ग (BC)

2,381

पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BCW)

595

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र धारक भी आवेदन के पात्र हैं।  

आयु सीमा

  • आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। 

ये खबर भी पढ़िए... MPEZ Recruitment 2025 : ITI पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, आवेदन का आखिरी मौका

 फिजिकल पैरामीटर्स 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग) और 160 सेमी (अनुसूचित जाति/जनजाति) होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों में न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी निर्धारित है। पुरुषों के लिए छाती माप बिना फुलाए 81 सेमी (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग) और 79 सेमी (अनुसूचित जाति/जनजाति) होनी चाहिए, जिसमें फुलाने पर 5 सेमी का विस्तार आवश्यक है।  

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी।

  • लिखित परीक्षा: यह 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ​

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद शामिल हैं। अंतिम मेरिट सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए... AIIMS Recruitment : एम्स पटना में आधिकारियों के पदों पर भर्ती, 12 मार्च तक करें आवेदन

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

  • सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग:  675 रुपए

  • अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला/ट्रांसजेंडर:  180 रुपए

ये खबर भी पढ़िए... Bank of India Recruitment : सरकारी बैंक में करें अप्लाई, हर महीने 1 लाख तक सैलरी

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 के बीच केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी।

पंजीकरण: उम्मीदवार को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। 

आवेदन पत्र भरना: पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। ​

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

सरकारी नौकरी POLICE BHARTI sarkari naukri नई सरकारी नौकरी बिहार में सरकारी नौकरी बिहार में नई सरकारी नौकरी police bharti update police bharti news JOBS 2025 बिहार सरकारी नौकरी