अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करने की सोच रहे हैं, खासकर मेडिकल क्षेत्र में, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1711 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में हैं।
पदों की जानकारी
-
एनाटॉमी – 69 पद
-
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) – 125 पद
-
बायोकेमिस्ट्री – 60 पद
-
औषधि – 120 पद
-
पीएसएम – 56 पद
-
पैथोलॉजी – 84 पद
-
शिशु रोग – 106 पद
-
पीएमआर – 43 पद
-
रेडियोलॉजी – 73 पद
-
चर्म व रति रोग – 67 पद
-
टीबी एंड चेस्ट – 68 पद
-
जेरियाट्रिक्स – 36 पद
-
रेडियोथेरेपी – 76 पद
-
दंत रोग – 23 पद
-
नेत्र रोग – 64 पद
-
नाक, कान व गला – 65 पद
-
एफएमटी – 59 पद
-
माइक्रोबायोलॉजी – 60 पद
-
स्पोर्ट्स मेडिसिन – 03 पद
-
इमरजेंसी मेडिसिन – 74 पद
-
हड्डी रोग – 76 पद
-
स्त्री रोग एवं प्रसव – 120 पद
-
मनोरोग – 63 पद
-
फिजियोलॉजी – 62 पद
-
फार्माकोलॉजी – 59 पद
ये भी पढ़ें...DRDO Recruitment 2025 : अपरेंटिस बनने का बढ़िया मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन
कहां होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत, बिहार के स्वास्थ्य विभाग के तहत स्थित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 25 विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से सबसे अधिक एनेस्थिसियोलॉजिस्ट विभाग में 125 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद, औषधि विभाग में 120 पद, स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में 120 पद, और शिशु रोग विभाग में 106 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें...Bihar CHO Recruitment : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती का ऐलान, ऐसे करें आवेदन
योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में MD/MS, DNB या MDS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के तौर पर तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 15600-39100 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी, जिसमें 6 हजार 600 रुपए ग्रेड पे के रूप में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें...RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट पायलट बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वहां, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेजों के साथ सबमिट करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें