बीएमसी ( बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेश ) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/क्लर्क के 1800 से ज्यादा पदों पर हाल ही में भर्ती निकाली है। वो कैंडिडेट जो बीएमसी के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हैं,वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 20 तारीख से ही शुरू हो गए हैं। इसी के साथ बता दें कि इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है।
कहा भरना है फॉर्म
बीएमसी ( Brihanmumbai Municipal Corporation ) के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट या क्लर्क पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट www.mcgm.gov.in. पर जाना होगा ।
कैसे होगा सिलेक्शन
नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के बेसिस पर किया जाएंगा। सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। ये टेस्ट 200 मार्क्स का होगा जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
इसके बाद इन्हीं मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1846 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होने वाली है। इनमें से 506 पद जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडटे ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास किया हो। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट को कंप्यूटर चलाना आता हो।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए एज लिमिट 18 से 38 साल है। बाकी आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सैलरी
इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को महीने के 25 हजार 500 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दूसरे अलाउंस भी दिया जाएगा।
सीआईएसएफ 2024 में निकली कई पदों पर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 900 रुपए है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें