बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ( Border Road Organization ) यानी सीमा सड़क संगठन ने हाल ही में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि ये मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आता है। इन वैकेंसी के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि अभी आवेदन करने की लास्ट डेट सामने नहीं आई है।
किन पदों पर कितनी भर्ती
- ड्राफ्ट्समैन – 16 पद
- सुपरवाइजर – 2 पद
- टर्नर – 10 पद
- मैकेनिस्ट – 1 पद
- ड्राइवर मैकेनिस्ट ट्रांसपोर्ट – 417 पद
- ड्राइवर रोड रोलर – 2 पद
- ऑपरेटर एक्सकैवेटिंग मशीनरी – 18 पद
- कुल – 466 पद
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 10वीं या 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जैसे ड्राफ्ट्समैन पद के लिए दसवीं पास कैंडिडेट जिनके पास संबंधित फील्ड में डिप्लोमा हो, वे आवेदन के पात्र हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल है।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा। आपको बता दें कि सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद पीएसटी/पीईटी टेस्ट होगा। पद के हिसाब से ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट भी लिया जा सकता है। अखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। जानकारी ते मुताबिक एक चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही सिलेक्शन फाइनल किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को सीमा सड़क संगठन की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in. पर जान होगा। यहां से आप आवेदन कर सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें