BRO Vacancy: सीमा सड़क संगठन ने निकाली बंपर भर्ती, देखें डिटेल

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें पूरी डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Border Roads Organisation Recruitment 2025 

BRO Recruitment 2025 Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BRO Recruitment 2025: सीमा सड़क संगठन Border Roads Organisation (BRO) ने एमएसडब्ल्यू कुक, मेसन, लोहार और मेस वेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसको लेकर BRO ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 411 रिक्त पदों पर की जा रही है। योग्य उम्मीदवार आवेदन 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

बीआरओ ने जारी किया नोटिफिकेशन

बीआरओ ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। सूचना के मुताबिक, टोटल 411 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। एमएसडब्ल्यू कुक के 153, मेसन के 172, ब्लैकस्मिथ के 75 और मेस वेटर के रिक्त 11 पदों भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया कि इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी महिलाओं के लिए नहीं है। खास बात यह कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स पद के लिए एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर सकते हैं। बीआरओ भर्ती के लिए 11 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसकी लास्ट डेट 24 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। 

MPESB Vacancy: सुपरवाइजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पदों की संख्या

  • सामान्य वर्ग- 205 पद
  • OBC- 96 पद
  • SC- 62 पद
  • ST- 29 पद
  • EWS कैटेगरी के लिए 19 पद

एप्लीकेशन फीस 50 रुपए

योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देंखे। सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए आवेदन फीस 50 रुपए है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

MPESB Vacancy: सुपरवाइजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की पात्रता

भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से दसवीं पास होना अनिवार्य है। फिजिकल टेस्ट और  प्रैक्टिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल है। नियमों के तहत ST/ST कैंडीडेट्स को आयु सीमा में 5 साल और OBC कैंडीडेट्स को 3 साल की छूट दी जाएगी।

SC में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी 80 हजार/महीना सैलरी

जानें चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), और ट्रेड टेस्ट (Practical/Trade Test) के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए योग्यता अंक 50 प्रतिशत और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 40 प्रतिशत है।

खुशखबरी: एमपी के युवाओं को मिलेंगी 2.7 लाख सरकारी नौकरियां

 





 

देश की टॉप जॉब्स सरकारी नौकरी वैकेंसी border roads organisation job सीमा सड़क संगठन बीआरओ भर्ती 2025