बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत 143 पदों पर लैब असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार 15 मई से 14 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
BSSC Laboratory Assistant Notification 2025
/sootr/media/media_files/2025/05/12/PQWgGu24ah27Re03WNUm.jpg)
👩🔬पदों की जानकारी
पद का नाम: लैबोरेटरी असिस्टेंट के 143 पद
- सामान्य (Unreserved): 56 (महिलाओं के लिए 20 आरक्षित)
- SC: 22 (8 महिलाओं के लिए)
- ST: 1
- EBC: 27 (9 महिलाओं के लिए)
- BC: 18 (6 महिलाओं के लिए)
- EWS: 14 (5 महिलाओं के लिए)
📚 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं) विज्ञान (Science) से पास।
आयु सीमा
- सामान्य (पुरुष): अधिकतम 37 वर्ष
- सामान्य (महिला): अधिकतम 40 वर्ष
- BC/EBC/SC/ST: अधिकतम 40 वर्ष
- दिव्यांग उम्मीदवार: श्रेणी अनुसार 10 वर्ष की छूट
ये भी पढ़ें...AIIMS Delhi Recruitment : दिल्ली AIIMS में निकली भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
💰आवेदन शुल्क
- सामान्य/BC/EBC: 700 रुपए
- SC/ST/Divyang: 400 रुपए
📖 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
BSSC लैब असिस्टेंट भर्ती प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगी।
प्रीलिम्स परीक्षा (200 अंक)
- सामान्य अध्ययन (General Studies): 35 प्रश्न
- विज्ञान (Science): 75 प्रश्न
- मात्रात्मक योग्यता एवं तर्कशक्ति (Quantitative Aptitude & Reasoning): 40 प्रश्न
ये भी पढ़ें...BSSC Recruitment 2025 : डिप्लोमा होल्डर्स के लिए बिहार में सरकारी नौकरी, करें आवेदन
📝 आवेदन प्रक्रिया
-
ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
-
"BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
-
नोटिफिकेशन पढ़ें और "Apply Online" पर क्लिक करें।
-
रजिस्ट्रेशन करें (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ)।
-
फॉर्म भरें, फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
-
फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें...APSC Rcruitment 2025 : APSC में निकली मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी, आवेदन हुए शुरु
🔍 तैयारी के टिप्स
- NCERT की विज्ञान की किताबें (11वीं-12वीं) पढ़ें।
- बिहार सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स पर फोकस करें।
- मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें