अगर आप भी सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में केनरा बैंक ( Canara Bank ) ने अप्रेंटिस के पद पर वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां 3 हजार पदों पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
आयु सीमा
20 साल से 28 साल की उम्र के उम्मीदवार ही अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर 1996 से 1 सितंबर 2004 ( दोनों दिन शामिल ) के बीच होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। इसी के साथ एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी जाएगी। आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ( रुपे/वीजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो ), इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड, आईएमपीएस या मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकेंगा।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए 12वीं कक्षा ( HSC/10+2 )/ डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों/प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट राज्यवार डिसेंडिंग ऑर्डर यानी अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( Document Verification ) प्रक्रिया के दौरान डॉक्यूमेंट कलेक्शन और स्थानीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें