ITBP CAPF Medical Officer Recruitment 2024 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 300 से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की हैं। आवेदन का नोटिस 16 अक्टूबर को जारी किया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर तय की गई है। योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
एमबीबीएस की डिग्री वाले करें आवेदन
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 345 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता के पास एमबीबीएस की डिग्री या फिर इसके समकक्ष क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में मेडिकल ऑफिसर के 345 पद पर भर्ती का जा रही है। इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी के साथ कई अर्धसैनिक बलों में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद पर 5 वैकेंसी हैं, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद पर 176 वैकेंसी और मेडिकल ऑफिसर के पद पर 164 वैकेंसी हैं।
अभ्यार्थियों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर की आयु सीमा 50 वर्ष है, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की चयन प्रक्रिया में पहले इंटरव्यू लिया जाएगा फिर शारीरिक मानक परीक्षण और उसके बाद चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, लेकिन महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाती/ जनजाति वर्ग को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें