सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( CBI) ने विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिसशिप के 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे गए हैं। अपरेंटिसशिप की भर्ती के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहले आवेदन 21 फरवरी से 27 मार्च के बीच आमंत्रित किए थे। हालांकि भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 मार्च को किया जाना था। लेकिन अब दोबारा एप्लीकेशन विंडो खुल गई है।
अगर आपको भी बैंक में जॉब चाहिए तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://centralbankofindia.co.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के आवेदन 17 जून तक किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक चयन के लिए परीक्षा 23 जून को होनी है।
योग्यता और उम्र सीमा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप जॉब के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही जन्म 1 अप्रैल 1996 से 31 मार्च 2004 के बीच हुआ होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- एससी/एसटी/EWS/महिला- 600 रुपए+जीएसटी
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 400 रुपए +जीएसटी
- अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार-800 रुपए+जीएसटी
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले नैट्स पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। ध्यान देने वाली बात है कि प्रत्येक उम्मीदवार किसी एक ही रीजन में आवेदन कर सकता है। CBI Notification
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें