सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है। दरअसल हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ने FLCC के लिए डायरेक्टर/कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार इन पदों पर 15 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
किन पदों पर होगी भर्ती
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 15 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा। CBI के इस भर्ती के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दी गई इन बातों को गौर से पढ़ें।
योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को किसी बैंक में काम करने का 20 साल का अनुभव हो। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनका चयन पर्सनल इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।
जरूरी जानकारी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को भरकर संबंधित डॉक्युमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
पता: रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, होटल एयरलाइंस बिल्डिंग, एमवीएस अस्पताल के सामने, नयापुरा कोटा 324001
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें