केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी

CBSE के इस भर्ती अभियान में सहायक सचिव (एकेडमिक, ट्रेनिंग और स्किल एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2024 को होगी। उम्मीदवारों एग्जाम पैटर्न वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
CBSE RECRUITMENT EXAM 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DELHI. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education ) ने अलग - अलग पदों के लिए होने वाली सीबीएसई भर्ती परीक्षा 2024 ( cbse recruitment exam 2024 ) की तारीख जारी कर दी है। CBSE के इस भर्ती अभियान में सहायक सचिव (एकेडमिक, ट्रेनिंग और स्किल एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2024 को होगी। उम्मीदवारों एग्जाम पैटर्न वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं।

एग्जाम शेड्यूल

सहायक सचिव ( assistant Secretary )

सहायक सचिव पद के लिए एग्जाम सुबह की पाली में होंगे। भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड से omr शीट पर होगी।

ये खबर भी पढ़िए...

HAL में निकली बंपर भर्ती, नहीं देना है एग्जाम, जानें कब होगा इंटरव्यू

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ( Junior Translation Officer )

CBSE जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर भर्ती  परीक्षा दोपहर बाद 3 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं जूनियर अकाउंटैंट पद के लिए परीक्षा 10 अगस्त 2024 को सुबह की पाली में होगा। इसके साथ अकाउंटैंट्स ऑफिसर पद के लिए परीक्षा दोपहर बाद होगी।

ये खबर भी पढ़िए...

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती, 7 जून लास्ट डेट

सहायक सचिव (शैक्षणिक) ( Assistant Secretary Academic )

CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी (प्रशासन) के पद के लिए परीक्षा 11 अगस्त को सुबह की शिफ्ट में होने वाली है। 

जूनियर इंजीनियर व अकाउंटैंट ( Junior Engineer and Accountant )

जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट के पद की परीक्षा इसी दिन दोपहर के बाद होगी।

ये खबर भी पढ़िए...

Indian Air Force में एयरमैन पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

सैलरी 

  • सहायक सचिव (प्रशासन)   - लेवल 10
  • सहायक सचिव (शैक्षणिक) - लेवल 10
  • लेखा अधिकारी वेतन स्तर  -लेवल 10
  • कनिष्ठ अभियंता              -लेवल 6
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी  - लेवल 6
  • कनिष्ठ लेखाकार             - लेवल 6

ये खबर भी पढ़िए...

12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती

चयन प्रक्रिया

  • एमसीक्यू आधारित टेस्ट
  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
  • इंटरव्यू
सीबीएसई भर्ती परीक्षा 2024 cbse recruitment exam 2024 Central Board of Secondary Education केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड