छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
CSPGCL Apprentice Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट cspc.co.in  पर जाकर जानकारी लें सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। 

किन पदों पर होगी भर्ती 

 नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 245 अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। ये पद ग्रेजुएट/डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस के हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 105 पदों पर भर्ती होगी, इंजीनियरिंग के 65 पदों पर, ग्रेजुएट अप्रेंटिस नॉन इंजीनियरिंग के 20 पदों पर और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 55 पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई 

बता दें कि इन पदों के आवेदन करने के लिए इन आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे भरना है और उसके बाद ऑफलाइन भेजना है।  इसके लिए सबसे पहले सीएसपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cspc.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।  बताए गए नियमों का पालन करते हुए उसे भरें और उसमें अपने सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाएं।  इसके बाद इस फॉर्म को नीचे दिए पते पर भेज दें। 

एप्लीकेशन भेजने का पता है - चीफ इंजीनियर ( ट्रेनिंग ), इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड,  कोरबा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, कोरबा छत्तीसगढ़ 495677

योग्यता 

ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए क्लास 10वीं पास कैंडिडेट जिनके पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा हो वे आवेदन कर सकते हैं।  इसी प्रकार ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित फील्ड में बीई,  बीटेक या फिर डिप्लोमा या फिर बीएससी या बीसीए, बीबीए की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हो। 

कैसे होगा सिलेक्शन 

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। उनके द्वारा लगाए गए डॉक्यूमेंट के बेसिस पर यानी मेरिट के बेसिस पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद फाइनल अपॉइंटमेंट होगा।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज Jobs छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी Chhattisgarh State Power Generation Chhattisgarh State Power Generation Company Recruitment CSPGCL Apprentice Recruitment